गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान सही पोषण

भाग 2, कुल 6

प्रशिक्षक: पोषण पाठशालाभाषा: हिंदी

पाठ्यक्रम के विषय में

इस पाठ्यक्रम के माध्यम से आप सीखेंगे की गर्भवती महिलाओं या स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के लिए सही पोषण क्या है और इस अवस्था में पर्याप्त पोषण नहीं ग्रहण करने के क्या दुष्परिणाम हो सकते है। साथ ही आप गर्भवस्था में आयरन और कैल्शियम का महत्व और परिवार नियोजन के बारें में सीखेंगे।